आउटसोर्सिंग परियोजना में मुआवजा विवाद : शव नहीं उठा, काम बन्द

Advertisements

आउटसोर्सिंग परियोजना में मुआवजा विवाद : शव नहीं उठा, काम बन्द
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा 4 पैच आउटसोर्सिंग परियोजना में मृतक संतोष हांसदा का शव करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं उठाया गया है। बुधवार को घटना स्थल पर मुआवजा के लिए चली त्रिपक्षीय वार्ता विफल हो गई। प्रबंधन ने आश्रित को 4 लाख 51 हजार रुपये देने की पेशकश की है, लेकिन परिजन और नेतृत्वकर्ता 10 लाख रुपये की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को जबरन उठाकर पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि शव उठने के बाद मुआवजा नहीं मिलेगा। इधर, ग्रामीणों ने दूसरे दिन बुधवार को भी 4 पैच आउटसोर्सिंग का काम बन्द रखा, जिससे बीसीसीएल को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top