धनबाद में आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए 112 पर करें कॉल

Advertisements

धनबाद में आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए 112 पर करें कॉल
डीजे न्यूज, धनबाद : एसएसपी के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने बुधवार को शहर में Emergency Response Support System (ERSS)–डायल 112 की जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य था लोगों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए एक ही नंबर 112 पर कॉल करने के लिए जागरूक करना।
डायल 112 पर कॉल करने से पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अन्य सेवाएं एक ही नंबर पर उपलब्ध हो जाती हैं। दुर्घटना, आगजनी, अपराध, स्वास्थ्य आपातकाल या किसी भी संकट में डायल 112 पर कॉल कर तुरंत मदद प्राप्त की जा सकती है।
धनबाद में डायल 112 का रिस्पांस टाइम महज 5 मिनट है, यानी मदद के लिए फोन आने पर कुछ ही मिनट में सहायता के लिए पुलिस टीम मौक़े पर होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top