Advertisements




दोहाटांड़ की खिताबी जीत

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):धोखरा में एनएसी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बुधवार को बिंदास क्लब दोहाटाड की टीम ने बूढ़ा बाबा क्लब जोड़ापोखर को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भाजपा के युवा नेता जगदीश रवानी, बलियापुर थाना के एसआई हसरत जमाल, मुखिया प्रतिनिधि नरेश महतो ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। मौके पर विश्वनाथ महतो, शक्ति रवानी, अजय बाउरी , संजय बाउरी, प्रेमानंद , अर्जुन, विशु मांझी आदि थे।