



आईसीटी चैंपियनशिप का समापन

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप का आयोजन सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस तथा एसएसएलएनटी बालिका सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के प्रखंड स्तरीय चयनित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन ई-शिक्षा महोत्सव के तहत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल कौशल, तकनीकी समझ और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा शुरू की गई राज्यव्यापी पहल का हिस्सा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा तथा अशोक कुमार रवानी व आशीष कुमार ने कहा कि आईसीटी चैंपियनशिप विद्यार्थियों के लिए डिजिटल दुनिया से जुड़ने, तकनीकी कौशल विकसित करने और अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों की नवीन सोच, समस्या-समाधान क्षमता और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित किया है।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है और यहां के विद्यार्थी इस दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि,
“आईसीटी चैंपियनशिप जैसे मंच बच्चों में रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। हमारी अपेक्षा है कि धनबाद के विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।”