लगन पूर्वक कार्य करने से निश्चित ही परिणाम में सुधार होता है: डीसी

Advertisements

लगन पूर्वक कार्य करने से निश्चित ही परिणाम में सुधार होता है: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद:  आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में बुधवार को   उन्मुखीकरण कार्यशाला सह समीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सरकारी एवं अल्पसंख्यक उच्च एवं प्लस टू स्तर के विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल  हुए।
बतौर मुख्य अतिथि उपयुक्त आदित्य रंजन ने पूर्व के अनुभव को साझा किया। उन्होंने प्रयोग के रूप मे शुरू किए गए रेल की परीक्षा एवं उससे हुए फायदे  जिसमें  मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्राप्त बेहतर परिणाम से सबको अवगत कराया। उन्होंने कहा इस प्रकार लगन पूर्वक कार्य करने से निश्चित ही परिणाम में सुधार होता है। साथ ही लो कॉस्ट, हाई कोस्ट के आधार पर जिले के विद्यालयों को दिए जा रहे फण्ड कि सुविधा से भी अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा की चाहे जिस स्तर पर भी प्रयास किया जाए किंतु अंततः शिक्षक ही सफलता के आधार होते हैं और उनके द्वारा किए गए प्रयास या अध्यापन ही बेहतर रिजल्ट देता है। अतः सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करना है जिससे धनबाद जिले का रैंकिंग में पहले स्थान प्राप्त किया जा सके।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पांच लक्ष्य  हासिल करने के लिए शिक्षकों को पांच मंत्र दिया।  जिसमें छात्र उपस्थित, शिक्षक उपस्थित, सिलेबस कवरेज, रिवीजन एवं रेमेडियल तथा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन प्रैक्टिस करके लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के लिए बताया। यहां सभी बच्चों के लिए रिवीजन करना आवश्यक होगा किंतु रेल परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की पहचान कर उनके लिए अलग से रिमेडियल क्लास  करना होगा साथ ही विगत वर्षों में जो प्रश्न आए हैं उनको निरंतर प्रयास में लाना होगा। शिक्षकों की ओर से भी कुछ कमियां बताई गई जैसे ग्रामीण बच्चों को उपस्थित करने में कठिनाई होना, शिक्षकों की कमी तथा शिक्षकों का डेपुटेशन होना। सभी विषयों पर पदाधिकारी ने विभागीय एवं सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में यथोचित कार्रवाई करने का  आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर,धनबाद प्रखंड से प्रखंड साधन सेवीगण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top