सहिया, सहिया साथी, बीटीटी और एसटीटी को मिला अब तक का सबसे बड़ा मानदेय बढ़ोतरी पैकेज

Advertisements

सहिया, सहिया साथी, बीटीटी और एसटीटी को मिला अब तक का सबसे बड़ा मानदेय बढ़ोतरी पैकेज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का ऐतिहासिक फैसला 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने सहिया, सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक दल (BTT) और राज्य प्रशिक्षक दल (STT) के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जिससे प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी की लहर है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि सहिया, सहिया साथी, BTT और STT ही झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की असली शक्ति हैं। इनके मानदेय में बढ़ोतरी केवल कागज़ का निर्णय नहीं—यह इनके कठिन परिश्रम और सेवा भावना को सलाम है।

नए मानदेय के अनुसार

– सहिया ग्रामीण: 39,964, शहरी: 3,000, पहले मानदेय (NHM): ₹2000/माह, अब राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त राशि: ₹2000/माह

– सहिया साथी ग्रामीण: 2295, शहरी: 125, पहले: ₹375/माह (अधिकतम 24 दिन), अब: ₹50 प्रति दिन

– प्रखंड प्रशिक्षक दल (BTT) ग्रामीण: 388, शहरी: 44, FP: 194, RKSK: 73, पहले: ₹650/माह (अधिकतम 24 दिन), अब: ₹80 प्रति दिन

– राज्य प्रशिक्षक दल (STT) कुल: 48, पहले: ₹850/माह, अब: ₹100 प्रति दिन

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top