भव्य भंडारे के साथ लटानी में रामकथा का समापन
भव्य भंडारे के साथ लटानी में रामकथा का समापन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के लटानी शिव शक्ति मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद सत्संग कमिटी लटानी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राम कथा का समापन गुरुवार को पूर्णाहुति हवन के साथ हुआ। पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा पंडाल के भव्य भंडारे में महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक सदस्यों ने भंडारे में अपना-अपना योगदान देते हुए कर्तव्य का पालन किया। बता दें कि पिछले पाँच दिनों से पूर्वी टुंडी क्षेत्र के लटानी मोड़ पर पांच दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया था। इस पांच दिवसीय राम कथा से लटानी गांव सहित आसपास के दर्जनों गांव भक्तिमय बने हुए थे। रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने कथा पंडाल पहुंचते थे। अंतिम दिन पूर्णाहुति एवं हवन में भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। कथा सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र के लटानी, बामनबाद ,शंकरडीह, बलारडीह, बड़बाद,पंडुआ, बेजडा़, मैरानवाटाँड़, रामपुर, रघुनाथपुर,सोहनाद, सुंदरपहाड़ी, दलदली आदि क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। गुरुवार को हवन, पूर्णाहुति व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन विधिवत रूप से किया गया। गुरुवार देर शाम तक भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जाता रहा।