



कतरास महाविद्यालय में साफ–सफाई की स्थिति बदतर

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): इन दिनों कतरास कॉलेज, कतरासगढ़ अपनी स्वच्छता व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर गंभीर चर्चाओं में है। कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर तक व्यापक रूप से गंदगी देखी जा सकती है। यह स्थिति न केवल छात्रों में रोष पैदा कर रही है, बल्कि संस्थान की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
विधायक प्रतिनिधि (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी) चितरंजन कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता संबंधी समस्याओं को कई बार कॉलेज प्रशासन के समक्ष उठाया गया, लेकिन आज तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई। महाविद्यालय का मुख्य द्वार उसकी पहचान होता है, और इसी महत्वपूर्ण स्थान की लगातार उपेक्षा चिन्ताजनक है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि हाल ही में जब कुलपति महाविद्यालय में आए तब भी उन्होंने इस बदहाल सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया। छात्रों का कहना है कि उच्च स्तर पर मौजूद यह लापरवाही प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल उठाती है।
छात्र नेताओं और छात्र समुदाय ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि महाविद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था को तत्काल सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ, ताकि छात्रों को स्वच्छ और प्रेरक शैक्षिक वातावरण मिल सके तथा कॉलेज की प्रतिष्ठा बरकरार रहे।
