Advertisements




डुमरी के 120 आंदोलनकारियों को विधायक जयराम महतो ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, निमियाघाट, गिरिडीह :
डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में 120 झारखंड आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र, कम्बल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान के कारण ही आज हमारा राज्य बना है। उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद आंदोलनकारियों की पहचान और सम्मान के लिए आयोग का गठन किया गया था।
सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रशांत जायसवाल, लालमणि साव, महेश भगत, डुमरचंद महतो, सतीश साहू, धनेश्वर महतो, महावीर महतो, राजकमल महतो, जितेन्द्र महतो और टहल साव सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित थे।
