पचंबा दुर्गा स्थान के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण 

Advertisements

पचंबा दुर्गा स्थान के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचंबा दुर्गा स्थान के निकट संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को बच्चों के बीच स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र की सेविका नीलिमा देवी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर प्रदान किए और उनकी गर्माहट व स्वास्थ्य का ख्याल रखने पर जोर दिया।

सेविका नीलिमा देवी ने बताया कि सर्दी के मौसम में कम उम्र के बच्चों की विशेष देखभाल जरूरी होती है। स्वेटर वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ठंड से बचाना और उन्हें नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियों से जोड़कर रखना है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और प्रारंभिक शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ दी जाती हैं, ऐसे में बच्चों का स्वस्थ रहना सर्वोच्च प्राथमिकता है।स्वेटर पाकर बच्चों और अभिभावकों में खुशी का माहौल देखा गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top