कतरास कॉलेज में दो दिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Advertisements

कतरास कॉलेज में दो दिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):कतरास कॉलेज कतरास  में दो दिवसीय वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ।  उदघाटन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार , डॉ एस एस प्रसाद , प्रो ओम शरण एवं अन्य ने कुलपति का स्वागत किया।  कुलपति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक विकास , अनुशासन , मानसिक दृढ़ता तथा खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। संचालन डॉ. इरफ़ान अंसारी कर रहे थे। निर्णायक की भूमिका देवी प्रसाद चटर्जी और सुचेता चटर्जी ने कर रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज एवं विश्वविद्यालय से डॉ. ओम शरण, डॉ. मदन मोहन गुप्त, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. बिना झा, डॉ. नीरज दुबे, मिली चौरसिया तथा डॉ. एस. एस. प्रसाद उपस्थित रहे।

वेट लिफ्टिंग में सिंटू मुखर्जी कतरास कॉलेज कतरासगढ़ तथा जुली कुमारी आर एस मोर कॉलेज गोविंदपुर तथा पावर लिफ़्ट में उमर अब्दुल्ला जीएन कॉलेज तथा अलीशा कुमारी एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद ने बाजी मारी। वहीं वेट लिफ्टिंग में टीम चैंपियनशिप का खिताब आर एस मोर कॉलेज गोविंदपुर को तथा पावर लिफ्टिंग में कतरास कॉलेज कतरास को दिया गया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top