

























































जनता दरबार में सुनी गई लोगों की समस्याएँ, अपर समाहर्ता ने समाधान का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिलावासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे, ताकि लोगों की समस्याओं का स्थल पर ही त्वरित निपटारा किया जा सके।
जनता दरबार में देवघर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ अपर समाहर्ता के समक्ष रखीं। जिनमें प्रमुख रूप से भू-अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, अनुकंपा, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन तथा आवास से संबंधित आवेदन शामिल थे।
अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने एक-एक कर सभी लोगों की शिकायतें सुनीं और उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रक्रिया की निगरानी की जा सके।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश प्रियदर्शी, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग श्री ओम प्रियदर्शी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



