पहली दिसंबर से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Advertisements

पहली दिसंबर से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

 

डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी कोहरे के मौसम के मद्देनजर ट्रेन संचालन को प्रबंधित करने हेतु 01 दिसंबर से 29 फरवरी 2026 तक ट्रेनों को आंशिक रूप से रद करने, पूरी तरह से रद करने और ट्रेनों की आवृत्ति कम करने का निर्णय लिया गया है।

रद ट्रेनें

गाड़ी संख्या 12873हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस,01 दिसंबर से 26 फरवरी तक ।
गाड़ी संख्या 12874आनंद विहार- हटिया झारखंड एक्सप्रेस,02 दिसंबर से 27 फरवरी तक ।
गाड़ी संख्या 22857संतरागाछी- आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस,01 दिसंबर से 02 फरवरी तक।
गाड़ी संख्या 22858आनंद विहार- संतरागाछी  सुपरफास्ट एक्सप्रेस,02 दिसंबर से 03 मार्च तक ।
गाड़ी संख्या 18103टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,01 दिसंबर से 25‌ फरवरी तक ।
गाड़ी संख्या 18104अमृतसर- टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,03 दिसंबर से 27 फरवरी तक  ।

 

 

आवृत्ति में कमी वाली ट्रेन
क्र.सं.गाड़ी सं.गाड़ी का नामपरिचालन का दिन  निरस्तीकरण दिन निरस्तीकरण की अवधि
12988अजमेर- सियालदह एक्सप्रेसप्रतिदिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 02.12.25 से 28.02.26 तक।
12987सियालदह- अजमेर  एक्सप्रेसप्रतिदिनबुधवार, शुक्रवार, रविवार 03.12.25 से 01.03.26 तक।
12357कोलकाता- अमृतसरमंगलवार, शनिवार06.12.25 से 28.02.26 तक  ।
12358अमृतसर- कोलकाता सोमवार, गुरुवार सोमवार 08.12.25 से 02.03.26 तक ।
15073सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेसमंगलवार,गुरुवार,शनिवार गुरुवार 04.12.25 से 12.02.26 तक।
15074टनकपुर –सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेससोमवार,बुधवार,शुक्रवार बुधवार 03.12.25 से 11.02.26 तक।
15075शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेससोमवार,बुधवार,शुक्रवार,रविवार बुधवार,रविवार03.12.25 से 15.02.26 तक।
15076टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेसमंगलवार,गुरुवार,शनिवार, रविवार मंगलवार,शनिवार02.12.25 से 14.02.26 तक ।

आगरा कैंट- मथुरा  स्टेशनों के बीच निरस्त की गई ट्रेनें
क्र.सं.गाड़ी सं.गाड़ी का नामनिरस्तीकरण की अवधि
12177हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस05.12.25  से  27.02.26  तक।
12178मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस01.12.23  से  23.02.24  तक ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top