



अनुवा अकादमी में बाल दिवस पर रचनात्मकता और संस्कारों का संगम

डीजे न्यूज, धनबाद : अनुवा अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स में बाल दिवस बड़े उत्साह और रचनात्मक माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर अध्यक्ष अनुवा घोष द्वारा माल्यार्पण कर की गई। मौके पर अकादमी के निर्देशक डॉ. विक्टर घोष ने नेहरू जी से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए बच्चों को उनके आदर्शों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
झारखंड के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा लोगो चित्र पर आधारित विशेष आर्ट कैंप आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारते हुए कला की खूबसूरत अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
अकादमी की ओर से सभी छात्रों के लिए पारंपरिक स्वादिष्ट भोज की व्यवस्था ने कार्यक्रम की खुशी को और बढ़ा दिया। अध्यक्ष श्रीमती अनुवा घोष ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इस प्रकार के आयोजन से उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक घोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह और भी बढ़ा दिया।
