



आम आदमी पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद : आम आदमी पार्टी धनबाद जिला ने एसएसएलएनटी अस्पताल को पूर्णतः चालू करने और हर एक वार्ड/पंचायत में स्मार्ट डिजिटल स्कूल बनाने के लिए पुरानी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपने समर्थन की मुहर लगाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएसएलएनटी अस्पताल को पूर्णतः चालू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
आप के सदस्य महेंद्र सिंह मिनू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर एक वार्ड/पंचायत में स्मार्ट डिजिटल स्कूल बनाया जाएगा, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
इस अवसर पर राजेश कुमार, समरेंद्र पासवान, संजय सिन्हा, जितेंद्र सिंह, नीतिश गुप्ता, शदरे आलम, जावेद अख्तर, शाहजहां खान, हलीम अंसारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
