Advertisements




सऊदी अरब में फंसा है गिरिडीह के विजय का शव, परिवार को है इंतजार

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के दूधपनिया गांव निवासी प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की मौत 24 अक्टूबर को सऊदी अरब में हो गई थी। उनके परिवार को अभी तक उनका शव नहीं मिला है, जिससे परिवार सदमे में है।
विजय की पत्नी बसंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 5 और 3 साल है। परिवार का आरोप है कि सरकार से मुआवजा और शव भेजने की गुहार लगाने के बावजूद अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
समाजसेवी सिकंदर अली ने सरकार से अपील की है कि विजय के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और उनका शव जल्द से जल्द सऊदी अरब से भेजा जाए, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।
