



हाइवा की टक्कर से युवक जख्मी

आक्रोशित नागरिकों ने चालक को पकड़ा,
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा का मामला
डीजे न्यूज, तिसरा/ झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी के पास तेज रफ्तार हाइवा ने रविवार को सड़क पार कर रहे 25 वर्षीय हीरा पंडित को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में हीरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों ने जख्मी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। लोग मौके पर जुटे और हाइवा को रोककर चालक को पकड़ लिया। वे घायल युवक के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि लोगों के विरोध के कारण पुलिस तत्काल चालक को अपने कब्जे में नहीं ले सकी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायल के बयान तथा प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जख्मी युवक को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है।



