Advertisements




शहीद नेपाल रवानी की मनी जयंती

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): महुदा बाजार में रविवार को शहीद नेपाल रवानी
की जयंती मनाई गई। लोगों ने शहीद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद नेपाल जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले झामुमो के अग्रनी नेता थे।
मौके पर अधिवक्ता निर्मल कुमार रवानी, लालू खान, कमल अंसारी, भुचू रवानी, संतोष सिंह, अनूप सिंह, पंकज सिंह, दशरथ रजवार, भागीरथ रवानी, लक्ष्मण रवानी, मनोज रवानी, निताई रवानी आदि थे।



