केरल सरकार की उपलब्धियों पर परिचर्चा संपन्न

Advertisements

केरल सरकार की उपलब्धियों पर परिचर्चा संपन्न

डीजे न्यूज, रांची: रांची के सफदर हाशमी सभागार में  रविवार को ‘केरल की वाम-जनवादी मोर्चा सरकार ने अत्यंत गरीबी कैसे दूर की’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।
परिचर्चा में विषय प्रवेश कराते हुए सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि केरल की वाम-जनवादी मोर्चा सरकार ने राज्य में अत्यंत गरीबी दूर कर एक इतिहास गढने का काम किया है। इस उपलब्धि के पहले ही केरल की वाम-जनवादी सरकार ने साक्षरता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और बुनियादी सुविधाओं, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य और पोषण सुरक्षा, आजीविका एवं रोजगार, पंचायती राज, मनरेगा और सहकारिता जैसे क्षेत्र मे देश में अव्वल स्थान हासिल किया है। यह तथ्य स्वयं भारत सरकार के नीति आयोग का मानना है।
भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केरल का विकास माॅडल आम जनता का माॅडल है जिसमें मेहनतकशों की बेहतर जिंदगी प्राथमिकता में शामिल है। परिचर्चा की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने की।
परिचर्चा को एटक के अशोक यादव, सीपीआई के पीके पांडे, किसान सभा के सुफल महतो. सीटू के प्रतीक मिश्र, मौलाना काजिमी और डाॅ. कीर्ति सिंह मुंडा समेत विभिन्न जनसंगठनों के लोगों ने संबोधित किया। परिचर्चा का संचालन सुखनाथ लोहरा ने की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top