


गोविंदपुर के सहराज में विवाहिता का शव मिला, हत्या की प्राथमिकी 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत सहराज पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी राजेश महतो की पत्नी नमिता देवी (30 वर्ष) की लाश शुक्रवार को उसके घर में पाई गई। लाश खटिया में पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस संबंध में निरसा के गंडुवा मोराडीह निवासी तारापद महतो के आवेदन पर हत्या की प्राथमिक की दर्ज हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमित की शादी 10 वर्ष पूर्व राजेश महतो के साथ हुई थी और घर में उसे परेशान किया जा रहा था। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। इसके बाद वह पहाड़पुर पहुंचे तो नमिता की लाश खटिया में पड़ी हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी अवर निरीक्षक मनोज कुमार को दी गई है। मृतका के पिता ने परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा हत्या का अंदेशा जताया है।
