जामताड़ा में झारखंड स्थापना दिवस पर दिखा जश्न का रंग

Advertisements

जामताड़ा में झारखंड स्थापना दिवस पर दिखा जश्न का रंग

दुलाडीह नगर भवन में 25वीं वर्षगांठ पर हुआ भव्य समारोह, 17.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड स्थापना दिवस के 25वें वर्ष और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जामताड़ा का नगर भवन दुलाडीह जश्न और उत्सव से भर उठा। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस भव्य समारोह में राज्य सरकार की योजनाओं की बारिश हुई और कुल 1736.84 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, उपायुक्त रवि आनंद, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर की। इसके बाद सिदो-कान्हो, भगवान बिरसा मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि दी गई।

झारखंड आज 25 साल का युवा राज्य बन गया है : मंत्री इरफान अंसारी

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य का यह सफर संघर्ष और उपलब्धियों से भरा है। उन्होंने कहा किअगर झारखंड अलग राज्य नहीं बनता, तो ये पहचान और ये अवसर हमें नहीं मिल पाता। भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष की बदौलत आज हम यह जश्न मना रहे हैं।

उन्होंने महिलाओं के लिए मईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की सहायता राशि को सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

हम सबके लिए गर्व का दिन : डीसी रवि आनंद

उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि झारखंड की 25 साल की यात्रा सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की दिशा में तेज हुई है। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरा सिदो-कान्हो, फूलो-झानो और बिरसा मुंडा जैसे महानायक पैदा करने वाली भूमि है, और यही विरासत आज हम सबको प्रेरित करती है।

17.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया—

नाला प्रखंड में कालीपहाड़ी–वाद्याकुड़ी के बीच 284 लाख रुपये की लागत से जोरिया पुल का उद्घाटन

735.34 लाख रुपये की 2 सड़क योजनाओं का शिलान्यास

लघु सिंचाई विभाग की 257.86 लाख रुपये लागत वाली 5 योजनाओं का शिलान्यास

पशुपालन, गव्य विकास, JSPLPS और समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभुकों को परिसंपत्ति और ऋण वितरण

नगर पंचायत जामताड़ा के 10 लाभुकों को शहरी आवास योजना के तहत चाभी प्रदान

कुल मिलाकर 1736.84 लाख रुपये की योजनाएं जनता को समर्पित की गईं।

सभी ने ली राज्य को आगे बढ़ाने की शपथ

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंच से सभी को शपथ दिलाई कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और संसाधनों की रक्षा करते हुए राज्य के विकास में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाएगा।

छात्राओं ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को जीवंत कर दिया। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top