गिरिडीह में सतरंगी फाल्गुन महोत्सव शुरू, शाम को होगी भजन संध्या 

Advertisements

गिरिडीह में सतरंगी फाल्गुन महोत्सव शुरू, शाम को होगी भजन संध्या 

रविवार को 1300 निशानों के साथ निकाली जाएगी श्याम ध्वजा यात्रा 

डीजे न्यूज,गिरिडीह : श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट, गिरिडीह द्वारा आयोजित सतरंगी फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ शनिवार से बड़े ही धूमधाम से किया गया। यह तीन दिवसीय महोत्सव 10 मार्च तक चलेगा, जिसमें भक्ति और श्रद्धा की धारा प्रवाहित हो रही है।

निशान पूजा और भजन संध्या ने बांधा समा

महोत्सव के पहले दिन निशान पूजा, संकल्प एवं ज्योत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मनोज कुमार, धनवार अपनी सुरीली आवाज से भक्तों को भक्ति रस में डुबो देंगे। श्याम भक्त झूमते-गाते नजर आएंगे।

श्याम ध्वजा यात्रा की तैयारियां पूर्ण

महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को 1300 निशानों के साथ श्याम ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। यह भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए श्याम बाबा को श्री श्याम मंदिर में अर्पित की जाएगी। सुबह 8 बजे मंदिर से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा में 1500 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।

समिति के सदस्य जुटे, भक्तों में उत्साह

महोत्सव की सफलता के लिए श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सभी सदस्य और स्थानीय भक्तगण तन-मन से सेवा में जुटे हैं। समिति ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top