धनबाद में क्रांतिकारी कवि गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती मनीं

Advertisements

धनबाद में क्रांतिकारी कवि गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती मनीं

डीजे न्यूज, धनबाद : साहित्य विमर्श धनबाद के संस्थापक अध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को पुष्प पैलेस धनबाद में क्रांतिकारी कवि गजानन माधव मुक्तिबोध की 108वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इसके मुख्य अतिथि विकास पथ के संपादक श्यामानन्द लाल त्यागी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन पाठक, बासुदेव गोस्वामी तथा सुधा राजस्वी मिश्र थीं। कार्यक्रम का संचालन मथनचंद्र दसौंधी तथा विषय प्रवेश साहित्य विमर्श के सचिव जयंत चक्रपाणि ने कराया। स्वागत भाषण अवनिकांत झा,धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर चौबे ने किया। इस कार्यक्रम में कवयित्री शीला पात्रो, विनीता झा, संध्या रानी, नुसरत परवीन, प्रवीण कुमार लाला, कमलदेव मंडल, मृत्युंजय कुमार, विमल शर्मा, रोज अमान आदि लोगों ने भी अपनी कविताओं का पाठ किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top