



बराकर नदी में मिला शव, नहीं हो सकी पहचान

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गाँव के नजदीक बराकर नदी में शनिवार को एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नदी में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पीरटांड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसे अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच की जा रही है और पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी खंगाल रही है ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके।पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
