
गिरिडीह में ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल, चैंबर ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने गिरिडीह में यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एनएच-डुमरी रोड, बेंगाबाद रोड और गोविंदपुर रोड जैसे स्थानों पर बिना गति सीमा दर्शाने वाले बोर्ड के ही ओवर स्पीड का चालान काटा जा रहा है। उन्होंने इसे नियमों के विरुद्ध बताते हुए गिरिडीह पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
गति सीमा स्पष्ट नहीं, फिर भी काटे जा रहे चालान
झुनझुनवाला ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे वाहनों के लिए न्यूनतम गति सीमा 80 किमी/घंटा निर्धारित है। यदि किसी क्षेत्र में गति सीमा कम की जाती है, तो वहां सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है। इसके बावजूद बिना किसी स्पष्ट गति सीमा के 40 किमी/घंटा से अधिक रफ्तार पर चालान काटे जा रहे हैं, जो पूरी तरह से अनुचित है।
नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
उन्होंने नगर निगम की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। झुनझुनवाला ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण के कारण पूरे शहर में यातायात बाधित हो गया है। निगम क्षेत्र में वाहन चालकों को 5 किमी/घंटा से भी कम गति से चलना पड़ रहा है। वहीं, मुख्य जाम स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति नहीं दिखाई देती, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
प्रशासन से समस्या के समाधान की अपील
चैंबर अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर @GIRIDIHPOLICE, @JharkhandPolice, और @GiridihDc से तत्काल संज्ञान लेने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।