Advertisements




कपुरिया में अज्ञात शव मिलने से सनसनी

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): कपुरिया ओपी क्षेत्र के बड़कीटांड़ गांव के समीप शनिवार सुबह एक खेत में 52 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पाए जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने लोगों से शव की पहचान करना की कोशिश की, लेकिन कोई भी शिनाख्त नहीं कर पाए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर ओपी ले आई है। घटनास्थल धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे स्थित है।
ओपी प्रभारी प्रमोद लकड़ा ने बताया कि शव के पास से किसी तरह की पहचान पत्र नहीं मिला है और न ही ग्रामीण शिनाख्त कर पाए हैं। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है।
