शॉपिंग कांप्लेक्स बेलगड़ियावासियों‌ को समर्पित

Advertisements

शॉपिंग कांप्लेक्स बेलगड़ियावासियों‌ को समर्पित

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बेलगड़िया कॉलोनी में जरेडा द्वारा निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स , आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन  शनिवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कॉलोनी स्थित फेस 1, 2 एवं 3 में तीन शॉपिंग कंपलेक्स , तीन आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन के साथ-साथ 15 लाभुकों के बीच ई-रिक्शा वितरण एवं आधा दर्जन लोगों को दुकान आवंटित किया गया ।
विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा की बेलगड़िया एवं आसपास शिक्षा के विकास के लिए  आरएसपी कॉलेज झरिया को बेलगड़िया में ही स्थाई रूप से चलाने के लिए विधानसभा में मामले को उठा चुके हैं।
विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों को स्वरोजगार के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत है ।
समारोह में कोऑपरेटिव सोसाइटी के अस्सिटेंट रजिस्टार कुमार सूरज,  जरेडा के सलाहकार डी एन महापात्र, निदेशक वित्त राजीव लहरी , सीनियर एडवाइजर जितेंद्र मलिक , वरीय प्रबंधक वित्त अजय भाटिया , मुख्य प्रबंधक खनन संजय कुमार, प्रबंधक असैनिक राजेश कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन योगेंद्र बिरौली के अलावा सीमा देवी, उपेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अशोक कुमार, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, शीतल दत्त, जेठू महतो आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top