लौह के बाद अब प्रतिभायें भी गढ़ेगा मोंगिया

0

डीजेन्यूज गिरिडीह : प्रतिभाओं को गढ़ने के उद्देश्य से रविवार को मोंगिया स्कूल का उद्घाटन किया गया। वालीबाल एकेडमी के तहत खिलाडियों को तराशाने की योजना के बाद प्रतिस्पर्धा के माहौल से दूर, खेल खेल में तालीम देने की बात तब सामने आयी जब उदनाबाद में आयोजित मोंगिया स्कूल उदघाटन समारोह में डा़ गुणवंत सिंह मोंगिया ने अपना उद्गार व्यक्त किया।

बताया जाता है कि गिरिडीह के उदनाबाद स्थित मोंगिया स्कूल का उद्घाटन समारोह रविवार शाम 6 बजे विधिवत रुप से हुआ। मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया बतौर मुख्य अतिथि व मोंगिया स्टील लिमिटेड की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद थे।


स्कूल की नई पहल की चर्चा करते हुए डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आजकल की शिक्षा छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है। लिहाजा बच्चे तनाव में आ जाते है। बच्चें सीखने से ज्यादा आगे बढ़ने की होड़ में लग जाते है। ऐसा तनावपूर्ण माहौल बच्चों को मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए मोंगिया स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के साथ.साथ खेल.कूद और करिकुलम एक्टिविटी पर भी जोर दिया जाएगा।
आगे उन्होंने ने बताया कि स्कूल की इमारत की बनावट मौसम एवं पर्यावरण के अनुकल बनाया गया है इसलिए इमारत की दीवारों को बनाते समय दीवार के बीच में गैप रखा गया है ताकि मौसम का असर इमारत के अंदर मौजूद बच्चों पर न हो। इस बाबत स्कूल के आर्कीटेक्ट ने बताया कि स्कूल की छत के अंदर के हिस्से पर मिट्टी के दिए और मिट्टी के कई अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो बाहरी तापमान को नियंत्रित करेगा। उन्होंने स्कूल के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह स्कूल झारखण्ड के अन्य स्कूलों की अपेक्षा कई तरह से अलग होगा। स्कूल पूर्ण रूप से प्रदुषण रहित होगा। ताकि बच्चें स्वस्थ वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *