उपायुक्त ने मतदान केंद्रों का सुपर चेकिंग व स्थल का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने मतदान केंद्रों का सुपर चेकिंग व स्थल का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को 31 गांडेय, 32 गिरिडीह तथा 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों में प्राप्त प्रपत्रों (प्रपत्र 6, प्रपत्र 7, प्रपत्र 8) का सुपर चेकिंग और स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, गांडेय, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, गिरिडीह, गांडेय और डुमरी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने आवेदनकर्ताओं से मिलकर उनके द्वारा दाखिल किए गए दावा आपत्ति प्रपत्रों की जांच की। साथ ही चेक लिस्ट और भरे हुए फार्म तथा अन्य वांछित दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने, विलोपन एवं सुधार संबंधी प्रविष्टियों की जांच के लिए संबंधित स्थल पर जाकर क्षेत्र सत्यापन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ के पास उपलब्ध बीएलओ रजिस्टर की जांच की एवं पुनरीक्षण संबंधी कार्य के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।