Advertisements




हाइवा के टक्कर से बाइक सवार की मौत
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):झरिया -सिंदरी मुख्य मार्ग पर सुदामडीह थाना क्षेयके नुनूडीह दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार शाम हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला निवासी हैदर अली उर्फ मोनू अंसारी 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हैदर अली अपनी बाइक से झरिया की ओर से ईदगाह मोहल्ला अपने घर जा रहा था तभी नूनूडीह दुर्गा मंदिर के निकट पीछे से तेज गति से चासनाला कि ओर आ रही कोयला लोड हाइवा ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया।