



जामताड़ा के लाधना डैम में बोट फेस्टिवल का उठाया लुत्फ

डीजे न्यूज, जामताड़ा : राज्य स्थापना दिवस रजत पर्व उत्सव के उपलक्ष्य में लाधना डैम में बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज और प्रशिक्षु आईएएस ने दीप प्रज्ज्वलित कर और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बोट फेस्टिवल में बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने भाग लिया और एडवेंचर जल क्रीड़ा का आनंद लिया। इस अवसर पर बनाना राइड, रिंगो राइड, डिस्को राइड, कायक, वाटर रोलर और डूयो साइकिल जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया था। उपायुक्त ने कहा कि लादना डैम क्षेत्र के विकास के लिए करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और यहां पर दो हाई स्पीड बोट खरीदे जाएंगे, जिसका नियमित रूप से संचालन किया जाएगा।



