



आईआईटी आईएसएम में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

डीजे न्यूज, धनबाद: भौतिकी विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद द्वारा वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत एएनआरएफ प्रायोजित दो दिवसीय कार्यशाला “पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए वाइड बैंडगैप सेमीकंडक्टर्स” का समापन शुक्रवार को हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन 13 नवम्बर की सुबह प्रो. वी. के. राय, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, डॉ. के. असोकन, पूर्व वैज्ञानिक, IUAC नई दिल्ली, और डॉ. एम. सेंथिल कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, CSIR-NPL नई दिल्ली के मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित होकर किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आर. थंगावेल ने स्वागत भाषण देते हुए वाइड बैंडगैप सेमीकंडक्टर्स की बढ़ती वैज्ञानिक और औद्योगिक जरूरतों पर जोर दिया।
उद्घाटन संबोधन में प्रो. राय ने उन्नत पदार्थ विज्ञान अनुसंधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और कार्यशाला के जरिए academia, अनुसंधान संस्थानों और उद्योगों के विशेषज्ञों को एक मंच पर जोड़ने की सराहना की। डॉ. असोकन ने अपने तकनीकी व्याख्यान में थिन फिल्म और आयन इम्प्लांटेशन तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. सेंथिल कुमार ने ग्रुप-III नाइट्राइड सेमीकंडक्टर्स की ग्रोथ और उपयोगों पर महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी।
दो दिनों में लगभग आठ तकनीकी सत्र, ट्यूटोरियल्स और लैब विज़िट आयोजित किए गए। इनमें X-ray डिफ्रैक्शन विश्लेषण, लिथोग्राफी की वैज्ञानिक प्रक्रिया, नैनोमटेरियल्स, वाइड बैंडगैप डिवाइस सिमुलेशन (Synopsys Sentaurus TCAD), और क्वांटम सेमीकंडक्टर मटेरियल्स पर नवीनतम प्रगति जैसे विषय शामिल थे।
X-FAB फ्रांस और Infineon Technologies जर्मनी जैसे विदेशी विशेषज्ञों ने भी ऑनलाइन व्याख्यान देकर कार्यशाला को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण प्रदान किया।
कार्यशाला में कई संस्थानों के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी सत्रों में सक्रिय भागीदारी रही और प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का समापन 14 नवम्बर की शाम एनआईटी दुर्गापुर के प्रो. पाथिक कुम्भाकर के वैलेडिक्टरी संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने सेमीकंडक्टर सामग्रियों और उनके ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक उपयोगों में हो रहे नवीन अनुसंधानों पर प्रकाश डाला और कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विभाग की प्रशंसा की।
कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विभाग ने एएनआरएफ, सभी आमंत्रित वक्ताओं, प्रतिभागियों तथा आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
