



मर्सी हॉस्पिटल ने लगाया भव्य मेगा मेडिकल कैंप, बच्चों समेत दो सौ लोगों की निःशुल्क जांच

समाज की सेवा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है मर्सी हॉस्पिटल : डॉ परमहंस मिश्रा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह ने अपने हॉस्पिटल में भव्य मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में लगभग 200 बच्चों एवं वयस्कों का निःशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कैंप में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं
डॉ. विशाल शाहबादी एवं डॉ. स्क्वाड लीडर सौरभ जगनी ने बच्चों तथा वयस्कों के दंत स्वास्थ्य की जांच की।

डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने बच्चों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की। डॉ. आनंद कुमार ने डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों को परामर्श एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया। कैंप में आए सभी बच्चों को मुफ्त डेंटल किट प्रदान की गई।
![]()
मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. परमहंस मिश्रा ने इस कैंप को “अत्यंत सफल” बताते हुए कहा कि अस्पताल समाज की सेवा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कैंप में रजिस्टर्ड सभी मरीजों को इलाज एवं जांच पर 20% तक की विशेष छूट प्रदान की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि मर्सी हॉस्पिटल आगामी दिनों में भी विभिन्न स्थानों पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
