



एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद): बाल दिवस के अवसर पर टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में शुक्रवार को बहुरूपदर्शक वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ स्टेम एक्सपो कल्पना और नवाचार का प्रदर्शन किया गया।

आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। बच्चों ने वैज्ञानिक मॉडल, गणितीय मॉडल, कला, हेरिटेज कॉर्नर से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्नों ने गीत संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता सहित अन्य प्रस्तुति देकर सवकों का मन मोह लिया।
अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का निरीक्षण किया और हौसला आफजाई जी।

प्राचार्य चंद्रानी बनर्जी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।
सिजुआ ग्रुप चीफ विकास कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर हिमांशु शेखर, सीनियर मैनेजर मानव संसाधन महेंद्र सिंह, मैनेजर मानव संसाधन कुमारी श्वेता, राकोमयू के सिजुआ शाखा अध्यक्ष संजय सिंह, भेलाटांड़ कोलियरी के बुबला सरकार आदि उपस्थित थे।

