25 ट्रेनों का परिचालन रद
25 ट्रेनों का परिचालन रद
डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में हसनपर्ती रोड एवं उप्पल स्टेशनों के बीच तीसरी लाईन के कमिशनिंग के मद्देनजर दोनों स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व समाप्त होने वाली 25 ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। देखिए किस तिथि को कौन सी ट्रेन रद होने की सूची:
== पहली व 8 जनवरी को गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस।
==5 एवं 12 जनवरी को गाड़ी सं. 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस।
==4 एवं 11 जनवरी को गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमभीवी एक्सप्रेस
==7 एवं 15 जनवरी को गाड़ी सं. 22354 एसएमभीवी-पटना एक्सप्रेस।
==पहली एवं 8 जनवरी को गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल।
==3 एवं 10 जनवरी को गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरू स्पेशल।
==30 दिसंबर, 6 एवं 13 जनवरी को गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल।
==पहली, 8 एवं 15 जनवरी को गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल।
==3 एवं 10 जनवरी को गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल।
==5 एवं 12 जनवरी को गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल।
==30 दिसंबर, 6 एवं 13 जनवरी को गाड़ी सं. 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल।
==2, 09 एवं 16 जनवरी को गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल।
==4 एवं 11 जनवरी को गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल।
==7 एवं 14 जनवरी को गाड़ी सं. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल।
==5 एवं 12 जनवरी को गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस।
==7 एवं 14 जनवरी को गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस।
==3 एवं 10 जनवरी को गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस।
==5 एवं 12 जनवरी को गाड़ी सं. 03246 एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस।
==4 एवं 11 जनवरी को गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस।
==6 एवं 13 जनवरी को गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस।
==31 दिसंबर, 1, 7 एवं 8 जनवरी को गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस।
==2, 3, 9 एवं 10 जनवरी को गाड़ी सं. 03252 एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस।
==1, 3, 8 एवं 10 जनवरी को गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल।
==3 एवं 10 जनवरी को गाड़ी सं. 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल।
==5 एवं 12 जनवरी को गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल। इसके साथ ही 02, 04, 06, 08, 10 एवं 13 जनवरी को गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 150 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।