सीएम करेंगे 408.39 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उदघाटन

0

सीएम करेंगे 408.39 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री धनबाद जिले के लिए 408 करोड़ रुपए से अधिक की 71 योजनाओं का उदघाटन तथा 122 करोड़ रुपए से अधिक की 135 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन योजनाओं का करेंगे उदघाटन:

मुख्यमंत्री भवन प्रमंडल की 47.23 करोड़ की 6 योजना, लघु सिंचाई प्रमंडल की 3 करोड़ 86 लाख की 6, पथ निर्माण विभाग की 139 करोड़ 94 लख रुपए की 7, पीएचईडी 2 की 144 करोड़ 27 लाख की 3, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 22 करोड़ 89 लाख की 31, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 23 करोड़ 54 लाख की 4, जिला परिषद की 1 करोड़ 11 लाख की 2, ग्रामीण कार्य विभाग की 19 करोड़ 92 लख रुपए की 10, नगर निगम की 3 करोड़ 14 लख रुपए की 1 तथा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन की 2 करोड़ 46 लाख रुपए की एक योजना का उदघाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास:

सीएम भवन प्रमंडल की 25 करोड़ 80 लाख रुपए की 77, लघु सिंचाई प्रमंडल की 12 करोड़ 48 लाख रुपए की 17, पथ निर्माण विभाग की 16 करोड़ 3 लाख रुपए की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 12 करोड़ 52 लाख रुपए की 4, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 38 करोड़ 59 लाख की 2, जिला परिषद की 55 लाख 50 हजार की एक, ग्रामीण कार्य विभाग की 15 करोड़ 53 लाख की 15, पीएचईडी एक की 23 लाख 62 हजार की एक तथा पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल की 90 लाख 74 हजार रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

लाभुकों के बीच करेंगे 418 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण:  मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री कृषि विभाग के 176, मत्स्य विभाग के 413, गव्य विकास विभाग के 304, पशुपालन विभाग के 5245, कल्याण विभाग के 101917, कल्याण व शिक्षा विभाग के 18618, समाज कल्याण विभाग के 36249, ग्रामीण विकास विभाग के 5213, नगर निगम के 312, सामाजिक सुरक्षा के 189146, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के 19078, उद्योग केंद्र, पोल्ट्री फीड के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *