फूड सेफ्टी की टीम ने वेंडर्स को दिया प्रशिक्षण
फूड सेफ्टी की टीम ने वेंडर्स को दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने धनबाद स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। टीम में वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मनेजेर/ आईआरसीटीसी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल थे। टीम के चीफ ऑडिटर इकरा सिद्दीकी एवं अन्य ने सभी फूड स्टॉल एवं रेलवे रिफ्रेशनर की खानपान की गुणवत्ता एवं स्टॉल की साफ-सफाई सुनिश्चित की। टीम ने लगभग 20 वेंडर्स को ट्रेनिंग दी ताकि खानपान की व्यवस्थित ढंग से आपूर्ति की जा सके।