



स्कूल में सह पाठियों की पिटाई से छात्र की मौत, आक्रोशित परिजनों ने दो शिक्षकों को बनाया बंधक

पुलिस बल ने समझौता कराकर रात साढ़े आठ बजे मुक्त कराया, तीन नाबालिगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : महेंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय बरवापूर्व में अध्यनरत पंचम वर्ग के 11 वर्षीय छात्र मंजूरा राय की मौत के खिलाफ गुरुवार को अभिभावकों और मृतकों के परिजनों ने स्कूल में दिनभर हंगामा किया। पोस्टमार्टम के बाद अभिभावक लाश लेकर विद्यालय चले गए और आंदोलन शुरू कर दिया है।

लोगों ने वर्ग शिक्षिका समेत दो महिला शिक्षिका को बंधक बना लिया। अभिभावक शिक्षिकाओं की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि विद्यालय के शिक्षक लापरवाह नहीं होते तो बच्चे की जान नहीं जाती। यदि समय पर इलाज हो गया होता तब भी बच्चे की जान बच सकती थी। डीएसपी शंकर कामती और पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत के काफी प्रयास के बाद रात करीब 8:30 बजे दोनों महिला शिक्षिकाओं को मुक्त किया गया। अभिभावकों के हंगामा की खबर सुनकर दोपहर में ही पुलिस विद्यालय पहुंच गई थी परंतु आंदोलनकारी के उग्र तेवर के आगे पुलिस की नहीं चली और महिलाओं ने विद्यालय में काफी हंगामा किया। उधर पोस्टमार्टम के बाद गोविंदपुर पुलिस ने मृत छात्र मंजुरा राय का शव परिजनों को सौंप दिया। रात में उसकी अंतिम क्रिया कर दी गई। इस संबंध में मृतक के पिता बरवापूर्व निवासी निमाई राय के आवेदन पर पुलिस ने तीन नाबालिग के खिलाफ हत्या की प्राथमिक दर्ज की है। आंदोलनकारी इस बात पर रात तक अड़े हुए थे कि तीनों छात्रों की गिरफ्तारी हो परंतु पुलिस ने नाबालिग की गिरफ्तारी के प्रावधानों का हवाला देते हुए चार दिनों की मोहलत की मांग की। मृतक के परिजन अड़े रहे। अंत में रात करीब 8:30 बजे समझौता हुआ। मृतक के परिवार को कुछ आर्थिक सहायता दी गई। पूर्व मुखिया बबलू मंडल ने कहा कि मृतक के परिवार की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना में है और परिवार को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने पुलिस परिवार की ओर से पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों द्वारा पिटाई करने से मंजूर राय की मौत हो गई थी।

इस मौत को लेकर मृतक के स्वजनों ने गुरुवार को अपराह्न एक बजे विद्यालय पहुंच कर हो हंगामा शुरू कर किया तथा दो शिक्षकों को बंधक बना लिया। अध्यापकों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी। देर शाम होने के बावजूद विद्यालय में बवाल नहीं थमने से डीएसपी शंकर प्रसाद कामती भी पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरवापूर्व के निमाई राय का ग्यारह वर्षीय पुत्र मंजूरा राय गत सोमवार को विद्यालय गया हुआ था। विद्यालय में उनके तीन सहपाठी द्वारा पिटाई किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनो ने बुधवार को उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। इस मौत को लेकर मृतक के अभिभावक ने तीन छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।
