सांसद ढुलू और विधायक चंद्रदेव ने गोविंदपुर में एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास एलिवेटेड रोड निर्माण से गोविंदपुर व निरसा को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी, सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा

Advertisements

सांसद ढुलू और विधायक चंद्रदेव ने गोविंदपुर में एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास

एलिवेटेड रोड निर्माण से गोविंदपुर व निरसा को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी, सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : निर्माण कार्य शुरू होने के एक माह बाद सांसद ढुलू महतो एवं विधायक चंद्रदेव महतो ने गुरुवार को जीटी रोड कौवाबांध में 5.05 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने कहा  कि सांसद बनने के डेढ वर्ष में ही उन्होंने गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड रोड, मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक फ्लाईओवर और गया पुल चौड़ीकरण का कार्य की स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने कहा कि धनसार से गोविंदपुर तक एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना बन गई थी, जिसे राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि कौवाबांध से रतनपुर तक 329 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। एलिवेटेड रोड निर्माण से गोविंदपुर व निरसा को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी तथा सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उद्योगपति एवं नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल एवं टीम एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर उनके पास गई थी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान श्री अग्रवाल से सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की फोन पर बात भी कराई थी । उन्होंने कहा कि गोविंदपुर के लोग इस फ्लाईओवर की मांग लंबे समय से कर रहे थे और आज के शुभ दिन में इसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से अपील की कि विकास कार्य में दलगत राजनीति से हटकर सभी को एक मंच पर आना होगा अन्यथा विकास नहीं हो पाएगा । राज्य सरकार की योजनाएं विधायक लायेगे   और भारत सरकार की योजनाएं सांसद।  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने एलिवेटेड रोड निर्माण स्वीकृति के लिए सांसद को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिलान्यास पहले ही हो जाना चाहिए था । कुछ कारणो से इसमें विलंब हुआ।  निर्माण कंपनी को सतर्क करते हुए कहा कि आजकल पुल गिरने की घटनाएं अक्सर हो रही है। एलिवेटेड रोड निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। मजबूती के साथ इसका निर्माण किया जाना चाहिए और यथासंभव स्थानीय बेरोजगारों को इस काम में रोजगार भी मिलना चाहिए। विधायक ने समय सीमा के भीतर एलिवेटेड रोड निर्माण पर जोर दिया, ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। निर्माण कंपनी एसपी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड एवं जीत एशिया प्राइवेट लिमिटेड के एसपीएम रविंद्र कुमार नायक ने सांसद और विधायक का स्वागत शाल ओढ़ाकर किया । संचालन सांसद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि प्रेम महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलदेव महतो ने किया। मौके पर भाजपा नेता नितिन भट्ट, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, सुबोध सिंह, जग्गू साव, सुमिता दास, बलराम साव, ओमप्रकाश बजाज, जहीर अंसारी तालेश्वर साव, सुजीत चौधरी, विश्वनाथ पाल, नंद गोपाल गिरि, गोविंद राय वीरेंद्र गिरि, पप्पू विश्वकर्मा गोपाल राय विजय सिंह माले नेता लालमोहन महतो, बबलू मंडल, कृष्णा महतो, फटीक मंडल, परेश कुंभकार, जयजीत मुखर्जी सहित भाजपा और माले के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिलान्यास में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी नहीं थे मौजूद
गोविंदपुर में जीटी रोड एलिवेटेड निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। दुर्गापुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही । कई भाजपाइयों ने कहा कि वर्ष 2001 में जब बराकर से बरवाअड्डा तक फोरलेन जीटी रोड का उद्घाटन एवं बरवाअड्डा से बरही तक फोरलेन कार्य का शिलान्यास बरवाअड्डा में आयोजित समारोह में हुआ था, तब तत्कालीन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूरी, सांसद एवं मंत्री रीता वर्मा, मंत्री पशुपतिनाथ सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, पूर्व मंत्री सत्यनारायण दुदानी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष, दुर्गापुर के परियोजना निदेशक, धनबाद उपायुक्त समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए थे और वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का सरकारी कार्यक्रम था, परंतु इस बार ऐसा नहीं हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top