



देवघर सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सेवा

आईओसीएल और जिला प्रशासन के बीच एमओयू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आईओसीएल को सराहा
डीजे न्यूज, देवघर : जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के बीच गुरुवार को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया गया। इस समझौते के तहत देवघर सदर अस्पताल में आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना की जाएगी, जिससे आमजन को अब जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आईओसीएल की यह पहल समाजसेवा और सामुदायिक कल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने आईओसीएल की इस पहल की प्रशंसा करते हुए अन्य संस्थानों से भी समाजोपयोगी कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सहभागिता से जिला स्वास्थ्य प्रणाली और सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, आईओसीएल के वरीय अधिकारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डीएमएफटी टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
