


















































वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर देवघर में छात्रों को किया जागरूक
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को उच्च विद्यालय आरएल सर्राफ, देवघर में पिरामल फाउंडेशन की ओर से वेक्टर जनित रोगों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जैपनीज इंसेफेलाइटिस और कालाजार जैसी बीमारियों के लक्षण, बचाव और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने सभी को साफ-सफाई बनाए रखने, मच्छरदानी के नियमित उपयोग और सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाने की सलाह दी, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी 14 शिक्षक और कुल 543 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन को भी स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।




