


मधुबन में श्री शिखरजी स्वच्छता समिति ने किया दुकानों में डस्टबिन वितरण

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, अधिकारियों ने की पहल की सराहना
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : श्री शिखरजी स्वच्छता समिति के बैनर तले गुरुवार को मधुबन बाजार क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में डस्टबिन का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी और अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही सफल हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण भारत जैन सभा के अध्यक्ष भालचंद्र जी पाटिल के मार्गदर्शन और वीर सेवा दल मध्यवर्ती समिति, महाराष्ट्र के सचिव अजीत कुमार भंडे के नेतृत्व में समिति को 150 पीस डस्टबिन और सफाई सामग्री के लिए ₹25,000 का चेक अनुदान स्वरूप दिया गया था। इसके बाद श्री शिखरजी स्वच्छता समिति ने सभी दुकानों के बीच डस्टबिन वितरित किया, ताकि मधुबन क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर हो सके।
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष तेजनारायण महतो, सचिव भरत साह, उपाध्यक्ष विद्याभूषण मिश्रा, रितेश मंदिलवार, नंदकिशोर सिंह, विनोद राम, दिलीप सिंह, दिलीप तुरी, अभिषेक सिन्हा, रंजीत सिंह, नागेंद्र कुमार, संतोष जैन, कैलाश अग्रवाल, बबलू जैन, संतोष ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार, दीपक मंडल और अनिल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की सामुदायिक पहलें श्री शिखरजी जैसे पवित्र स्थल की स्वच्छता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगी।
