
धनबाद में कलयुगी बेटे की हैवानियत : मां और मौसी की ईंट से कुचलकर की हत्या, बेटी को भी किया घायल
डीजे न्यूज, बरवाअड्डा(धनबाद) : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव में एक कलयुगी पुत्र ने ईंट से कुचलकर अपनी मां और मौसी की हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस ने आरोपी दिलीप महतो को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
मां और मौसी की इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा। इलाज के दौरान 60 वर्षीय अलकाही देवी (मां) और 70 वर्षीय सुगा देवी (मौसी) ने दम तोड़ दिया, जबकि 19 वर्षीय खुशी कुमारी का प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन घर ले गए।
पत्नी की हत्या में सजायाफ्ता है दिलीप, जमानत पर है बाहर
आरोपी दिलीप महतो पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 7 साल की जेल की सजा पा चुका है। चार साल जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप का स्वभाव अजीब है और वह अक्सर घरवालों से झगड़ता रहता है।
घर में लगा चुका है आग
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले महीने सूर्य पूजा के दौरान भी दिलीप ने घर में आग लगा दी थी, लेकिन घरवालों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। दिलीप के पुत्र अमृत ने बताया कि उसका पिता दिन में सात-आठ बार खाना मांगता था और किसी से सीधा व्यवहार नहीं रखता था।
मानसिक रोग अस्पताल में नहीं हुई थी भर्ती
दिलीप के स्वभाव को देखते हुए परिजनों ने उसे रांची के एक मानसिक रोगअस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मानसिक रूप से स्वस्थ बताते हुए भर्ती करने से मना कर दिया था।
खाना खा रही मां और सब्जी बना रही मौसी पर किया हमला
घटना के संबंध में दिलीप के जीजा चूरामन महतो ने बताया कि जब घटना हुई, उस समय अलकाही देवी खाना खा रही थीं और सुगा देवी सब्जी बना रही थीं। इसी दौरान दिलीप ने अचानक ईंट से हमला कर दिया। जब खुशी कुमारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दिलीप महतो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।