

























































पत्रकार पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना प्रभारी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, धनबाद: मंगलवार को धनसार के विश्वकर्मा परियोजना में समाचार संकलन करने पहुँचे दैनिक जागरण के संवाददाता सतेंद्र चौहान पर असामाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डंडों और बेसबॉल बैट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है।
घटना को लेकर सतेंद्र ने अनुग्रह नगर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह, डब्लू सिंह सहित अन्य पर नामजद शिकायत धनसार थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
बताया गया कि विश्वकर्मा परियोजना में प्रगति कंपनी द्वारा कार्य ठप होने से दो पक्षों में तनाव था। इसी दौरान पत्रकार पर हमला किया गया।
घटना के विरोध में दर्जनों पत्रकार धनसार थाना पहुँचे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी मनोहर करमाली से मिला।
थाना प्रभारी ने कहा कि पत्रकार पर हमले की निष्पक्ष जांच होगी, दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र जयसवाल (बंटी जयसवाल), राजेश कुमार सिंह, योगेश सोनी, रॉबिन दत्ता, मनोज शर्मा, अभिमन्यु कुमार, बबन झा, पवन वर्मा, अंकित झा और करण कुमार शामिल थे।



