श्री महावीर कुटिया मंदिर से निकली भगवान श्री राम की भव्य बारात
श्री महावीर कुटिया मंदिर से निकली भगवान श्री राम की भव्य बारात
गाजे बजे और आतिशबाजी के बीच झूम रहे थे बाराती
श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में डूबे गिरिडीह के राम भक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के तीसर और आखिरी दिन रविवार की शाम भगवान श्री राम की भव्य बारात निकली। गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली बारात में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारातियों ने भ्रमण किया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। श्रद्धा और भक्ति में बाराती झूम रहे थे।
देर शाम वरमाला गीत सगीत महौल के साथ हुई। बारातियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन मिठाई के साथ उपलब्ध थी। इसके पूर्व संध्या पांच बजे से श्री जानकी जी का कन्यादान पूजन हुआ। इस तीन दिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में गिरिडीह के रामभक्त उल्लास में डूबे हुए हैं।
शुक्रवार को रुद्राभिषेक के साथ यह महोत्सव शुरू हुआ था। दूसरे दिन शनिवार को रामचरित मानस का अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इसके जजमान दीपक जी बलासिया थे। इस पाठ
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिट्ठू खंडेलवाल, पप्पू गोयनका, गोपाल खंडेलवाल, विजय शर्मा, अमित आदि लगे हुए थे। इसके अलावा बसाईवाला बदामी झुनझुनवाला, संजय अग्रवाल, लाला केडिया,
महावीर कुटिया मंदिर के मुख्य पुजारी राजू पंडित, बंटी पंडित व नीलकमल भारतीय का विशेष योगदान है।
मंदिर कमिटी के राजेश जालान ने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा इलाका रामभक्ति में डूबा हुआ था।