दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुरोहितों की बढ़ी चिंता

Advertisements

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुरोहितों की बढ़ी चिंता

डीजे न्यूज, देवघर : दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, लेकिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुरोहित और श्रद्धालु चिंतित हैं। उनका कहना है कि मंदिर के मुख्य चारों द्वार पर कोई पुलिस तैनात नहीं है, और वीआईपी गेट पर जो पुलिसकर्मी तैनात हैं, वे भी सीढ़ियों पर बैठकर समय व्यतीत करते हैं।
पुरोहित भक्तिनाथ फलहारी, दिलीप दत्त द्वारि, और अभय आनंद झा ने बताया कि मंदिर में बिना किसी जांच के ही लोग बाग या अन्य सामग्री अंदर बाहर ले जा सकते हैं। बैंगलोर से आए श्रद्धालु वेदमूर्ति ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई।
हालांकि, प्रशासन का दावा है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पिछले दिनों पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा के देवघर कनेक्शन के बाद मंदिर की सुरक्षा में 30 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, और सभी द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई गई है।
इसके अलावा, मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, और सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन पुरोहितों और श्रद्धालुओं का कहना है कि अभी भी सुरक्षा व्यवस्था में बहुत कुछ सुधार की जरूरत है।
क्या प्रशासन इन चिंताओं को संज्ञान में लेगा और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा?

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top