

टुंडी में कुल्हाड़ी से हत्या का प्रयास, चार के खिलाफ प्राथमिकी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के दक्षिणी टुंडी स्थित काशीटांड़ मोड़ में बुधवार सुबह गोसाईडीह निवासी सिद्धिक अंसारी उर्फ बबलू पर चार लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।
पीड़ित सिद्धिक अंसारी ने बताया कि वे बुधवार सुबह कलाली मोड़ से घर जा रहे थे, तभी काशीटांड़ मोड़ पर आनंद कुमार दास (12 वर्ष) को अजहरुद्दीन अंसारी (28 वर्ष) मारपीट कर रहा था। बीच-बचाव करने पर अजहरुद्दीन अंसारी ने गाली-गलौज की और धमकी देते हुए चला गया। इसके बाद अजहरुद्दीन, उसके भाई अब्दुल कलाम (24 वर्ष), शाहिद अंसारी (18 वर्ष) और मुस्लिम अंसारी (58 वर्ष) एक साथ कुल्हाड़ी लेकर आए और उन पर प्रहार कर दिया। दोबारा जान से मारने की नियत से हमला किया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
सिद्धिक अंसारी ने टुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कठोर कार्रवाई की मांग की है। टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि मामले की लिखित सूचना पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।