




प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब को पक्का घर उपलब्ध कराना : रामनिवास यादव
पीरटांड़ के बांध पंचायत में कई लाभुकों को मिला आवास का तोहफा, डीसी ने कराया गृह प्रवेश
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव रहे।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी व निर्देशक डीआरडीए मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त यादव ने कई लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे। साथ ही उन्होंने लाभुकों के साथ मिलकर फीता काटकर गृह प्रवेश भी कराया। इस दौरान लाभुकों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। कार्यक्रम में प्रमुख सबिता टुडू,उप प्रमुख महेंद्र प्रसाद महतो,स्थानीय मुखिया,बीडीओ मनोज मराण्डी, सीओ ऋषिकेश मरांडी,सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। सहित अन्य विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब को पक्का घर उपलब्ध कराना है। सभी लाभुक अपने घर का सही उपयोग करें, स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखें, और सम्मानपूर्वक अपने घरों में रहें। सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार बिना घर के न रहे।उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरी की जाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ मिल सके।मौके पर हीरालाल महतो, मिराज आलम,महावीर मुर्मू,बिरजू मरांडी,सहित प्रखंड के कर्मी,व ग्रामीण उपस्थित थे।