


काण्ड्रा पंचायत में चार पूर्ण अबुआ आवासों में लाभुकों को कराया गृह प्रवेश
विधायक शत्रुध्न ने प्रदान की चाभी
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : बाघमारा प्रखंड अंतर्गत काण्ड्रा पंचायत में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के तहत चार लाभुकों को आवास की चाबी सौंप कर गृह प्रवेश कराया गया ।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने लाभुक महुदा मोड़ प्रेम नगर टोला की अतिका देवी, काण्ड्रा हरिजन टोला के लोबिया देवी, जितनी देवी, बालिका देवी को आवास की चाभी प्रदान की। इस दौरान डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, मुखिया रिंकु देवी, भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो उपस्थित थे। आवास की चाभी लेते हुए लाभुकों में खुशी की लहर देखी गी।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुभाष महतो, भाजपा के वरिष्ठ नेता मटुक मिश्रा, धुरन हरि , करमा महतो , महेश कुमार गोस्वामी , सांसद प्रतिनिधि शिवा प्रसाद, कमल प्रसाद महतो , हरेलाल दास , कालाचाँद दास , झालु देवी , नीतू देवी , नीतू दास , संजय हरि के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।