लाभुकों को स्वीकृति पत्र किया गया वितरित पूर्ण आवासों में समारोह पूर्वक कराया गया गृह-प्रवेश

Advertisements

लाभुकों को स्वीकृति पत्र किया गया वितरित

पूर्ण आवासों में समारोह पूर्वक कराया गया गृह-प्रवेश

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड की रजत जयंती समारोह के तहत 25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी में बुधवार को  पंचायत के प्रत्येक गाँव में  “सबके लिए आवास” संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लाभुकों को आवास योजनाओं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई तथा लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।

अबुआ आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना के स्वीकृत आवासों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ हीं सभी आवास योजनाओं के पूर्ण आवासों में समारोह पूर्वक गृह-प्रवेश कराया गया।

टुंडी प्रखंड के कदैया पंचायत में विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया। इसके अलावा उन्होंने तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के विभिन्न पंचायतों में भी गृह प्रवेश करवाया।

बलियापुर प्रखंड के बाड़दाहा पंचायत में विधायक चंद्रदेव महतो, एग्यारकुंड प्रखंड के मेड़ा पंचायत में विधायक अरुप चटर्जी ने गृह प्रवेश कराया। इसके अलावा बाघमारा प्रखंड के मांद्रा , मालकेरा दक्षिण, मालकेरा उत्तर समेत विभिन्न पंचायतों में आवास योजना का गृह प्रवेश कराया गया।


धनबाद प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में उपविकास आयुक्त सादात अनवर ने गृह प्रवेश कराया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top