Advertisements



संस्था के पहल पर मरीज को मिला खून
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): समर्पण एक नेक पहल संस्था के पहल पर 29 वर्षीय राजू बाउरी के लिए एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक, धनबाद से रक्त उपलब्ध कराया गया।
राजू को डायलिसिस हेतु बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। संस्था के संस्थापक दिपेश चौहान ने पहल करते हुए मरीज के लिए रक्त की व्यवस्था कर एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। इस कार्य में संस्था के सक्रिय सदस्य राणा बनर्जी का विशेष योगदान रहा ।